बरेली, जुलाई 15 -- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की ओर से जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आईटीआई सीबीगंज में आयोजित इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नबाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्या ने किया। रोजगार मेले में कुल 20 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 348 का चयन हुआ। विधायक डॉ. एमपी आर्या ने विभिन्न कम्पनियों में चयनित 21 अभ्यर्थियों को मौके पर ऑफर लेटर वितरित करके शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आईटीआई सीबीगंज के प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य टीकम शरण, राजकीय आईटीआई महिला, कौशल विकास, आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थिति रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...