चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से राजकीय आईटीआई रेवसा में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 635 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में 331 अभ्यर्थियों को प्रतिभागी आधा दर्जन निजी कम्पनियों ने चयनित करते हुए रोजगार के लिए जाब आफर किया। इस दौरान जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं एमएसएमई इकाईयों को गति प्रदान करने एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी महत्वाकांक्षी नयी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तार से चर्चा किया। राजकीय आईटीआई के कार्यदेशक आनन्द श्रीवास्तव ने रोजगार की संभावनाओं को अवगत कराया। इस म...