प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आईटीआई परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि की ओर से जिले के 280 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थित टाटा टेक्नॉलाजी वर्कशाप में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने की। इसके बाद उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ मेले में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर जानकारी ली। आयोजक नोडल प्रधानाचार्य, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आलोक कुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई के करीब 670 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, इसमें से 480 प्रशिक्षणार्थ...