अलीगढ़, अप्रैल 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महलवार पॉलीटेक्निक अतरौली में विशल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य अतिथि सोरम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा लोधा समाज ने फीता काटकर किया। रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से 278 युवाओं चयन अलग अलग कंपनियों द्वारा किया गया। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमेन पंकज महलवार, केएन सिंह रावत अतिथियों और चयनकर्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों स्वागत किया। रोजगार मेले में सुब्रोस लि. मानेसर गुरुग्राम, पीआईसीएल इण्डिया लि. फरीदाबाद, अग्रवाल एसोसियेट फरीदाबाद, सुधीर पॉवर लि. मानेसर, एसपीएम ऑटो कम्पोनेन्ट सिस्टमस प्रा.लि., वोन इण्डिया सर्विस प्रा.लि., एके मैनपावर व शुभम इण्डस्ट्री हरिद्वार आदि ने प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार कर 278 युवाओं का चयन किया। मेले में कुल ...