प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- जिला सेवा योजन कार्यालय एंव बीएनआईटीआई कॉलेज पहाड़पुर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में देश की 10 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान कुल 307 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग ट्रेड और वेतनमान के लिए कुल 266 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने सफल आयोजन के लिए बीएनआईटीआई संस्थान की सराहना की। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक इंजीनियर भूपेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आंनद गिरि, शिवम त्रिपाठी, अनुज मिश्रा, मोहित वर्मा, रवि वर्मा, अमर त्रिपाठी, राजाराम वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...