नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल। नैनीताल क्लब में हर हाथ रोजगार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 35 युवाओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 25 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया। शुक्रवार को नैनीताल में अयोजित रोजगार मेले में सुजुकी मोटर्स और टाटा मोटर्स कंपनियों ने कैंप लगाए। इसमें प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न स्थानों से 35 युवा पहुंचे। इसमें से कंपनियों ने 25 युवाओं का चयन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। मेले में चयनित युवओं को मौके पर चयन पत्र दिए गए। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया, प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट, नितिन कार्की, प्रकाश सनवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...