गंगापार, जून 27 -- यमुनापार के विकास खंड कौंधियारा और करछना परिसर में शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को रोजगार प्रदान करना था। विकास खण्ड करछना में 48 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, वहीं विकासखण्ड कौंधियारा में 10 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से आठ अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...