बरेली, जुलाई 16 -- फोटो : बीएलवाई 61 बरेली। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नालॉजी के प्रांगण में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी मेडिकल क्षेत्र की 16 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले का शुभारंभ उप निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन त्रिभुवन सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन मुरादाबाद मंडल रत्नेश चंद्र व महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. चारू त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। उपनिदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया 592 अभ्यर्थियों ने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराया था। इसमें 181 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चेयरमैन डॉ. शैलेंद्र सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...