चंदौली, जुलाई 15 -- चंदौली। जिला सेवा योजन विभाग की ओर से सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 485 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रतिभागी 12 निजी कंपनियों ने 172 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन रोजगार के लिए किया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा विवेक यादव ने किया। उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर होने वाले इस तरह के रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि अपनी नियमित शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में भी पारंगत होना आज के समय की मांग है। इस मौके पर जिला सेवा योजन अधिकारी गिरिजेश गुप्ता, राजकीय आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार, आनंद श्रीवास्तव, शशिकांत, अमित कुमार यादव सहित सेवायोजन कार्यालय के क...