सहारनपुर, जून 13 -- नागल। सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में चौधरी कलीराम डिग्री कॉलेज में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 142 का चयन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हर हाथ को काम योजना के तहत आयोजित वृहद रोजगार मेले में शिक्षित बेरोजगारों का चयन करने हेतू स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, स्टार मैन पावर सर्विस, युवा शक्ति फाउंडेशन, एल एंड टी, मेधावी स्पेयर, एल आई सी समेत निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में आए थे जिन्होंने कंपनी द्वारा निर्धारित साक्षात्कार की प्रक्रिया का पालन करते हुए 600 अभ्यर्थियों में से 142 युवकों का चयन किया। हालांकि कुछ युवकों को प्रतीक्षा की श्रेणी में भी रखा गया है। कॉलेज प्रबंधक रजनीश नौसरान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां कुछ छात्र जीवन का स्वर्णिम अवसर प्राप्त करने में सफल होते हैं वहीं...