बरेली, दिसम्बर 7 -- महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में शनिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कॅरियर सेंटर ने रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें 15 कंपनियों ने लगभग 754 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया और 134 का चयन किया। रोजगार मेले का शुभारंभ विधायक कैंट संजीव अग्रवाल एवं महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल ने किया। विधायक ने बीए के छात्र अंशु को अंतरमहाविद्यालयी भारोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। यहां समन्वयक शोभित अग्रवाल, अजीत सिंह, मयंक शर्मा, रजनीश कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ. विपुल मेहरोत्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...