रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों युवा रोजगार की तलाश में पहुंचे। 123 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रोजगार मेले में कुल 31 नामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एमआरएफ लिमिटेड, टाटा मोटर्स, गुजरात अनुजा, ब्रहम इंडस्ट्रीज, शिवानी इंडस्ट्रीज, पारकर ऑटोमेशन सहित कई अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल रहीं। मेले में 1129 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 655 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद 123 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मेले में युवाओं ने आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के अवसर तलाशने में भी गहरी र...