बाराबंकी, मई 22 -- बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमें 122 युवाओं को रोजगार मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जीपीएस रिन्यूएबल बाराबंकी, बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड लखनऊ, शिवशक्ति एग्रीटेक लखनऊ एवं निमसन हर्बल कम्पनी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के माध्यम से152 प्रतिभागियों में से 122 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। रोजगार मेला प्रभारी श्रीमती कृष्णावती, सह प्रभारी श्री राम सजीवन व अनुदेशक राजेश दूबे ने मेले का सुचारू संचालन किया। इसके अतिरिक्त सेवायोजन कार्यालय...