संभल, नवम्बर 29 -- जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल कंपनियों की ओर से 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने जाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आईटीआई परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें सनराइज इंटरप्राइजेज, पैडगेट कंपनियों के अधिकारियों की ओर से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इसमें कंपनियों की ओर से पंजीकृत 78 अभ्यर्थियों में से 13 का ऑफिस असिस्टेंट ऑपरेटर मैन्युफैक्चरिंग के लिए चयन किया गया। रोजगार मेरा प्रभारी गौरव पुठिया ने बताया मेले का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे कर 3:00 बजे तक किया गया था, जिसमें कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया।...