प्रयागराज, मई 8 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रयागराज रीजन में संविदा चालकों की भर्ती के लिए तीसरे गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। राजापुर स्थित लीडर रोड वर्कशॉप परिसर में महज चार अभ्यर्थी अपने आवेदन लेकर पहुंचे। जिन्हें टेस्ट के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। लीडर रोड के एआरएम सीबी राम ने बताया कि प्रयागराज रीजन में करीब 100 चालकों की आवश्यकता है। प्रत्येक गुरुवार यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जिन चार लोगों के आवेदन आए हैं, उनका शुक्रवार को टेस्ट लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...