नैनीताल, दिसम्बर 19 -- नैनीताल l जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैl जिसमें 15 प्राइवेट कंपनी और बैंक रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगेl जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बजाज कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, एक्सेस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इनश्योरेंस, वाइएसएफ, ब्लिंकिट, जीके सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेस, एआईएमटी इंस्टिट्यूट, लर्नर प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां प्रतिभाग कर रही है l उन्होंने बताया कि इन सभी में 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए 150 युवाओं ने अभी तक आवेदन जमा किए हैं l कंपनियों की ओर से आवेदन कर्ताओं की योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी l

हिंदी हिन्दुस्तान...