फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- पलवल। आईटीआई पलवल में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को मौके पर ही नौकरी का अवसर मिला। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने 18 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 285 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 231 को विभिन्न कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना है। इसके लिए समय-समय पर जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि निजी व सरकारी क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिल सके। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे ऐसे मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। रोजगार मेले में 18 उद्योगों ने भाग लिया। मेले से पहले उपायुक्त ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कैरियर काउंसलिंग सत्र और सेमिनार आयोजित किए गए, जिन...