बलरामपुर, अप्रैल 30 -- श्रीदत्तगंज। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी पल्लवी सचान ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। नोडल अधिकारी पशु प्रसार अधिकारी एके सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों के स्टाल पर जाकर रोजगार पाने के अवसरों की जानकारी कर सकते हैं। इस मेले में करीब दस लोगों ने रोजगार पाने का आवेदन किया है। मेले में सहायक पंचायत अधिकारी प्रवीण गुप्ता, समस्या विकास अधिकारी समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...