प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड संडवा चंद्रिका के सभागार में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से जिले के 138 बेरोजगारों का विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 200 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। मेले में निजी क्षेत्र की अलग अलग कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने आवेदकों का साक्षात्कार लिया। अंत में प्रतिनिधियों की ओर से 138 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के लिए 23 अभ्यर्थी, वेलनेस एडवाइजर के लिए 36 अभ्यर्थी, एरिया आफिसर के लिए 61 अभ्यर्थी और ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने प्रतिनिधियों के प्रति आभा...