कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला सेवा योजन कार्यालय के माध्यम से एक्सिस प्रा. आईटीआई म्योहर परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले शुक्रवार को हुआ जिसमें श्रीराम पिस्टन ने 15, ऐशन आटोमोटिव ने 35, शिव शक्ति बायोटेक प्रा. लि. ने 55, एडको प्रा.लि. ने 20, वर्धमान फैब्रिक ने 33 तथा एमआरएफ टायर्स ने 45 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 325 अभ्यर्थियों में 203 का चयन हुआ। वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार पांडेय व तौहीद अहमद ने समस्त अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करवाया। सौरभ कुमार काउंसिलिंग की। संस्था प्रबंधक दीपक सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...