बिहारशरीफ, मार्च 3 -- रोजगार मेले में आए 1747 युवा, 391 का हुआ चयन 111 को ऑन द स्पॉट दिया गया नियोजन पत्र 16 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 3245 पदों के लिए युवाओं का लिया साक्षात्कार श्रम संयुक्त भवन में युवाओं को दी गयी एमसीसी की जानकारी फोटो : रोजगार मेला : बिहारशरीफ श्रम संयुक्त भवन में सोमवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में शामिल बेरोजगार युवा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संयुक्त भवन में सोमवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगा। इसमें एक हजार 747 युवा शामिल हुए। इनमें से 391 का चयन किया गया। वहीं 111 बेरोजगार युवाओं को चयनित करने वाली कंपनी ने ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र दिया। रोजगार मेला में 16 कंपनी के प्रतिनिधियों ने तीन हजार 245 पदों के लिए इन युवाओं का साक्षात्कार लिया था। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने युवाओं को कहा कि इसके माध्यम ...