गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- गाजीपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी विवेकानन्द सिंह ने बताया है कि काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना इसके कोई शामिल नहीं हो पाएगा। आयोजन नौ और दस दिसबंर को राजकीय आईटीआई करौदी बीएचयू हैदराबाद गेट के पास वाराणसी में सम्पन्न होगा। रोजगार महाकुम्भ में दुबई और ओमान के लिए विभिन्न जॉब रोल पर भर्ती किया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न कम्पनियों में कन्ट्रक्शन वर्कर्स, सुपरवाईजर, सेल्स मैन, मार्केटिंग एडवाइजर, मैनेजर, एकाउण्टेंट, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर आपरेटर, कंस्ट्रक्शन हेल्पर आदि पदों पर भर्ती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...