मुंगेर, फरवरी 16 -- तारापुर। शहीद दिवस के मौके पर तारापुर के आरएस कॉलेज के मैदान पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह, ललित नारायण मंडल, जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब नौकरी आपके घर आयी है। 24 लाख लोगों को रोजगार देंगे। श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि अभी तारापुर में जो मेला लगा है, उसमें 22 कंपनी यहां युवाओं को रोजगार देने आयी है। 1700 युवाओं के लिए विभिन्न कम्पनी में विभिन्न पदों पर रिक्तियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...