गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि संस्थान के परिसर में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 20 नवम्बर को किया जायेगा। रोजगार मेले में मदरसन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी प्रतिभाग करेगी। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र व उसकी दो प्रमाणित छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में सुबह 11 बजे उपस्थित होकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...