कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय एवं एक्सिस प्राइवेट आईटीआई म्योहर के संयुक्त तत्वावधान में 19 सितम्बर को एक्सिस प्राइवेट आईटीआई म्योहर परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई प्रबंधक दीपक सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के माध्यम से चयन की कार्रवाई की जाएगी। इस रोजगार मेले में टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रकार के शिक्षित अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ प्रात: 10 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...