भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में रोजगार मेले का आयोजन 16 जनवरी को डीजेडी प्राइवेट आईटीआई कालेज रामनगरा सिंहपुर में होगा। इसमें युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को कई कंपनियों के अधिकारियों का आगमन होगा। युवाओं के सत्यापन के बाद उन्हें रोजगार के लिए चयनित किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं को आनलाइन आवेदन कराना होगा। रोजगार मेले में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा जो पूर्व में आनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर कराए होंगे। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को पोर्टल पर पंजीयन आनलाइन कराना होगा। आवेदन के उपरांत अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में उपस्थित होते समय समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र साथ लाना ज...