एटा, नवम्बर 2 -- एटा, नगरिया मोड स्थित राजकीय पोलीटेक्निक में चार नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 08-10 कम्पनियों से विभिन्न पदों पर पुरूष, महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार के लिए चयन किया जायेगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेले में में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल एवं एनसीएस पोर्टल पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु/वर्ग के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें। छह नवंबर तक आवेदन निरस्त-अग्रसारित करे एटा, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के छात...