देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैतालपुर में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी आईटीआई देवरिया के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार राम के निर्देश पर आयोजित मेला में 80 प्रशिक्षार्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार हुआ। इसमें 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेला संयोजक व प्लेसमेंट प्रभारी बालकृष्ण गोंड, संस्थान प्रभारी प्रवीन कुमार, अशोक कुमार आनन्द, कृणाल किशोर ने सफल अभ्यर्थियों को धन्यवाद तथा असफल अभ्यर्थियों को परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...