महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला सेवायोजन विभाग के प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय महराजगंज के प्रांगण में 2 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में महराजगंज को लेकर बिजली मीटर रीडर और सुपरवाइजर की भर्ती किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता आईटीआई अथवा इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ एक छायाप्रति लेकर रोजगार मेले में पहुंच कर अपना चयन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...