फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा 12 नवंबर को उपमंडल रोजगर कार्यालय, बल्लभगढ़, (पंचायत भवन बल्लभगढ़) के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में पांच से सात निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थाएं भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं की तलाश में हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से 10वीं, 12वीं व स्नातक के बेरोजगार प्रार्थियों को प्रार्थियों को निजी संस्थापनाओं में समायोजन के अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी नौकरी के इच्छुक युवाओं से आग्रह है कि वे अपने बायोडाटा की 4-5 प्रतियों को साथ लेकर उक्त मेले में भाग ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...