पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें युवा-युवतियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेला में 128 युवा-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर हिस्सा लिया। हीरो मोटरसाइकिल हरिद्वार से आए प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेकर युवा-युवतियों को चयनित करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस दौरान 93 बच्चे हीरो हरिद्वार प्लांट के लिए चयनित किए। इन सभी को पत्र जारी कर दिया गया है। इस मौके पर कैंपस प्लेसमेंट प्रभारी तोताराम गंगवार समेत प्रशिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...