सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के द्वारा जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने किया। रोजगार मेला में कुल 08 निजी प्रतिष्ठानों के नियोजक शामिल हुए। इस अवसर पर 469 बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। इनमें से 84 प्रतिभागी विभिन्न पदों के लिए चयनित किए गए। जबकि 88 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासूची में रखा गया। कार्यक्रम के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा 4 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...