बिहारशरीफ, जून 20 -- रोजगार मेला में 61 युवाओं को मिली नौकरी बियावानी में महाराष्ट्र की कंपनी के प्रतिनिधियों ने किया चयन मेला में 230 छात्रों ने लिया था भाग फोटो : कैंपस सेलेक्शन : बियावानी जेपी इंस्टिच्यूट परिसर में रोजगार मेला में चयनित छात्र प्रमाणपत्र के साथ। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बियावानी में रोजगार मेला में 61 युवाओं को नौकरी मिली। इस मेला में विभिन्न जिला के 230 युवाओं ने शिरकत किया था। जेपी इंस्टिच्यूट परिसर में महाराष्ट्र की कंपनी के प्रतिनिधियों ने इन युवाओं का साक्षात्कार के बाद चयन किया। इसमें तकनीकी साक्षात्कार बजाज कम्पनी के एचआर प्रज्ञा पाण्डेय व अन्य ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और सिविल ब्रांच तथा आईटीआई के सभी ट्रेंड के 61 छात्रों का चयन किया। इसमें 2022-25 सत्र के शत प्रतिशत छात्र चयनित हुए। संस्थान के सचिव शैलेश कुमार...