जहानाबाद, अगस्त 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बेरोजगार युवकों के लिए एमआरएफ प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सरकारी आईटीआई परस विगहा जहानाबाद में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में कम्पनीं के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए कुल 80 रिक्तियां अधिसूचित की गई थी। इस नियोजन कैम्प में कुल 72 आवेदकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जिसमें से कुल 57 आवेदकों को स्थल पर औपबंधिक चयनित किया गया। कैम्प में कंपनी के प्रतिनिधि के साथ साथ जिला नियोजनालय के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस जॉब कैम्प के बाद आगे भी नियोजन कार्यालय द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...