सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय लोढ़ी में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें साक्षात्कार के आधार पर 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में कुल 125 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की छह कंपनियां शामिल हुई है। इसमें डीसेट्स फरीदाबाद, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड वाराणसी, गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड भिवानी हरियाणा, सूद ऑटोमोबाईल्स रॉबर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मधुपुर सोनभद्र, स्वाभिमान फाईनेन्स प्राइवेट लिमिटेड रॉबर्ट्सगंज समेत छह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के माध्यम से इस मेले में विभिन्न पदों पर कम्पनियों की तरफ से कुल 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अभ्यर्थियों में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी ...