गाजीपुर, नवम्बर 21 -- गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई की ओर से शुक्रवार को निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा परीक्षण और साक्षात्कार के बाद कुल 47 उम्मीदवारों का चयन किया गया। मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें उद्योगों की जरूरतों से जोड़ना था। मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संविदा चालक पदों के लिए चयन किया, जबकि सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने सुपरवाइजर, डीएमसी फिनिशिंग ने स्कूल हेल्पर और रैडस्टैड ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल की। सेवायोजन अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे मेले युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलते हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने इस पहल...