बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। संयुक्त श्रम भवन में सोमवार को खासकर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर लगा। इसमें 112 युवा शामिल हुए। इनमें से 43 दिव्यांगजनों का चयन हुआ। जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने शिविर में आए लोगों को नियोजनालय में चल रहे पुस्तकालय, स्टडी किट, टूल किट एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार, राम मोहन सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...