पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़। प्रतिनिधि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह मांडल कैरियर सेंटर की ओर से बाजार समिति में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आठवीं से ग्रेजुएट पास युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव व आरजेडी जिलाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने रोजगार मेले में आये बेरोजगार युवक-युवतियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों में कई ऐसे पोस्ट होते हैं जिसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित होना जरुरी है। रोजगार मेला में अलग-अलग राज्यों से कई कंपनियां पहुंची है। कंपनियों के खाली पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा। कोई भ...