बलिया, अगस्त 7 -- सुखपुरा। गोपाल आईटीआई जीरा बस्ती के परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेला में तीन कंपनियों ने लिखित तथा मौखिक परीक्षा के बाद 175 छात्रों का चयन किया। रोजगार मेला में 203 आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों ने प्रतिभाग किया था। चयनित हुए छात्रों में टाटा मोटर्स में गुजरात के लिए 60 छात्र, महिंद्रा के लिए 90 तथा ओमकार ग्रुप में 25 छात्र शामिल हैं। आईटीआई के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डुल डुल ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राधेश्याम, सुनील, राजू राय, प्रवीण तिवारी, रितेश तिवारी, संजय सिंह, प्रधानाचार्य सुधीर शुक्ल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...