गिरडीह, मई 24 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के चट्टी पंचायत मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत आर एस डब्लू एम लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल पंद्रह युवक युवतियों का चयन किया गया। सभी चयनितों को जमशेदपुर में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत चट्टी पंचायत के मुखिया भुनेश्वर साव ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। साव ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सारथी योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें चयनित युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस बाबत संस्था की सेंटर एंड फिल्ड ऑपरेशन मैनेजर जेबा परवीन ने बताया कि हमारी संस्था तीन ट्रेड में रजिस्ट्रेशन कर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का कार्य कर रही है। बताया कि शुक्रवार को चट्टी पंचायत में आयोजित म...