सुल्तानपुर, जून 4 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से संविदा चालक पद के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में कुल 15 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अपने आवश्यक दस्तावेज जमा किए। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से बस चलवाकर ड्राइविंग टेस्टिंग भी की गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शुक्ल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अगला रोजगार मेला आगामी 11 जून को जयसिंहपुर ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों का अगला चरण का प्रशिक्षण परीक्षण कानपुर ट्रेनिंग सेंटर में होगा। मानक पूरा करने पर संविदा चालक के रूप में चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में वरिष्ठ फोरमैन वीके श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ केंद्र प्रभारी एनआर सरोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...