भागलपुर, फरवरी 20 -- जगदीशपुर प्रखंड के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने किया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के साथ उनके भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया गया। रोजगार मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित हुआ। मेले में 17 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। कुल एक हजार 81 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन के बाद 291 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमें 128 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया। इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जीविका कार्य तो कर ही रही है...