किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाय) अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जीविका के माध्यम से आयोजित इस मेला में 1062 युवाओं ने रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया। युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं, 167 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी में पंजीयन कराया। टेढ़ागाछ जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में सिक्युरिटी कंपनी हॉप केयर, सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र कंपनी, बीमा सलाहकार पद के लिए एल. आई. सी. एवं अन्य कंपनियां ब्रजेश ऑटोमोबाइल, एल. एन. जे. स्किल्स, आमधनी, बार बे क्यू, डेलहीवरी सहित अन्य कई कंपनियां एवं स...