बदायूं, अगस्त 26 -- नाना। राजकीय महाविद्यालय नाधा भूड़ सहसवान के परिसर में सेवायोजन कार्यालय बदायूं एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जेपी यादव के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों एवं नियुक्ताओं तथा सकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में स्नातक-स्नातकोत्तर एवं अन्य शैक्षणिक पृष्ठभूमि के युवक युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न कंपनियों ने मेले में भागीदारी कर अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल सचालन में जिला सेवायोजन अधिकारी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जेपी यदव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राखी मलिक, प्रधान सहायक युद्धेश्वर नाथ, केशव, वरिष्ठ सहयक सूरज पाल सिंह, सहयोगी दीनदयाल, विजय एवं सीमा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...