बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय नि:शुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मेला सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं ने प्रतिभाग किया। मेले में निजी क्षेत्र की कुल 07 प्रतिष्ठित कम्पनियों बूसा मैनेजमेंट, सिस्का इलेक्ट्रॉनिक्स, एलएनजे कंपनी, पुखराज हेल्थ केयर, ब्राइट फ्यूचर सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। कम्पनियों ने तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के माध्यम से कुल 162 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया, जिनमें से 117 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी निधि वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...