घाटशिला, जुलाई 31 -- घाटशिला। बुधवार को घाटशिला के लालडीह स्थित नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें स्टीम डीजीटल सर्विस, फेनेस्टा बेल्डिंग सीस्टम, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला, संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल काशिदा, युवा शक्ति फाउंडेशन जमशेदपुर, टेलेंट नेक्सा सर्विस जमशेदपुर सेवा सहयोग सेक्यूरेटिज एंड फेसलिटिड मेनेंजमेट आदित्यपुर, नागरमल साक्ची समेत अन्. कंपनियो ने नियोजक के रूप में भाग लिया। जिसमें विभिन्न पदों के लिए 3607 रिक्तियां प्राप्त हुई थीं। इन पद के लिए कुल 700 के लगभग अभ्यर्थियों ने रोजगार मेला में भाग लिया, जिसमें से 88 योग्य अभ्यर्थियों को नियोजक द्वारा चयन किया गया एवं ऑफर लेटर दिया गया। जॉब और करियर के अंतर को बारीकी से बताया उक्त कैंप में अभ्यर्थियों का करियर काउंसेलिंग भी किया गया, ज...