देवघर, अक्टूबर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय परिसर देवघर में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार झारखंड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रीति कुमारी के देख रेख में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि जिला के स्थानीय युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए आने वाले दिनों में भी लगातार रोजगार मेला एवं भर्ती-कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 9 नियोजक/कंपनी तथा रोजगार तलाश रहे 371 स्थानीय युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेला में नियोजकों द्वारा 88...