बोकारो, मई 18 -- बेरमो। भाजपा फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा मंत्री छोटू कुमार रवानी ने कहा कि बेरमो क्षेत्र में रोजगार को लेकर गंभीरता का विषय कई सालों से बना हुआ है। यहां के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को पीजी करने तथा रोजगारपरक डिग्री प्राप्त करने के बावजूद बेरोजगारी हाथ लगती है। हालांकि यह भी है कि यह औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में अगर यहां के जनप्रतिनिधि इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करे तो कुछ तो बेरोजगारी जरूर दूर हो पाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...