बगहा, जुलाई 7 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । युवाओं को रोजगार देना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है। अपने राज्य में रोजगार नहीं मिल पाने के कारण आज बिहार के युवा पलायन कर रहे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने महा रोजगार मेला लॉन्च किया है। जिसका आयोजन पटना के ज्ञान भवन में 19 जुलाई को होगा। जिसमें कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां आएंगी जो युवाओं को रोजगार देंगी। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने सोमवार को नगर के केदार आश्रम में आयोजित कांग्रेस पार्टी के बैठक के दौरान कहीं इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने जिला में महा रोजगार मेला को लांच किया। उन्होंने पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को नर्दिेश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में 18 से 30 साल के युवाओं को प्रेरित करें। बैठक के दौरान विधानसभा प्रवेक्षक अब...