गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी-रोजगार एवं आजीविका मिशन किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। शनिवार को गुरुग्राम के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलना नहीं, बल्कि देश के गरीब, मजदूर और किसानों के रोजगार की कानूनी गारंटी को खत्म करने की एक सुनियोजित साजिश है। कैप्टन अजय यादव ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भाजपा सरकार के दौरान मनरेगा के तहत मिलने वाला काम लगातार घट रहा है। वर्ष 2020-21 में जहां 11.19 करोड़ मजदूरों को काम मिला था, वहीं 2025-26 तक यह संख्या घटकर मात्र 6.25 करोड़ रह गई है। कैप्ट...